दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग देखा फुटबॉल मैच, लंदन में लिया डेट नाइट का मजा - चेल्सिया फुटबॉल

अर्जुन कपूर ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग लंदन में फुटबॉल मैच देख लाइट डेट का पूरा लुत्फ उठाया है.

Arjun Kapoor
Arjun Kapoor

By

Published : Oct 6, 2022, 2:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड का चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुके हैं. कपल बीते कई समय से पब्लिकली घूम रहा है और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. अब कपल ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल, अर्जुन-मलाइका इन दिनों लंदन में घूम रहे हैं और वहां कपल ने चेल्सिया फुटबॉल स्टेडियम में मैच का मजा लिया और वहां से तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में अर्जुन-मलाइका का प्यार देखते ही बन रहा है.

अर्जुन-मलाइका ने देखा मैच

अर्जुन-मलाइका ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, 'चेल्सिया एफसी में सभी को बकेट लिस्ट से बाहर कर दिया.. उन्हें गेम में ले जाने के सक्षम था, हमने 3-0 से जीत हासिल की और मेरे बगल में कोई था, जिसके साथ जश्न मनाया जा सके!

वहीं, मलाइका ने अर्जुन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, अर्जुन कपूर और चेल्सिया एफसी धन्यवाद, कमाल का एक्सपीरियंस और क्या जीत है'. वहीं, अर्जुन ने अपनी इंस्टोरी पर गर्लफ्रेंड मलाइका संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, एक अच्छे इंसान के साथ डेट नाइट.

कब शादी करेंगे अर्जुन-मलाइका

इधर, सोशल मीडिया पर अर्जुन-मलाइका के फैंस के यह जानने के उत्सुक हैं कि कपल आखिर कब शादी करेगा. बता दें, अर्जुन-मलाइका को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे. बताया जा रहा है कि कपल सिंपल शादी करेगा और करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही इस शादी में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : 'वंदे मातरम' बोल सलमान खान ने शेयर किया वीडियो, सेलेब्स समेत यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details