हैदराबाद :बॉलीवुड का चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने प्यार का इजहार खुलकर कर चुके हैं. कपल बीते कई समय से पब्लिकली घूम रहा है और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. अब कपल ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल, अर्जुन-मलाइका इन दिनों लंदन में घूम रहे हैं और वहां कपल ने चेल्सिया फुटबॉल स्टेडियम में मैच का मजा लिया और वहां से तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में अर्जुन-मलाइका का प्यार देखते ही बन रहा है.
अर्जुन-मलाइका ने देखा मैच
अर्जुन-मलाइका ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, 'चेल्सिया एफसी में सभी को बकेट लिस्ट से बाहर कर दिया.. उन्हें गेम में ले जाने के सक्षम था, हमने 3-0 से जीत हासिल की और मेरे बगल में कोई था, जिसके साथ जश्न मनाया जा सके!