हैदराबाद : बॉलीवुड टाउन में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी खूब पॉपुलर है. कपल के फैंस की भी कमी नहीं हैं. अब कपल के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. दरअसल, बॉलीवुड में हो रही शादी के बीच अब अर्जुन और मलाइका की शादी की खबर सामने आई है. मीडिया की मानें तो अर्जुन कपूर इस साल शादी करने वाले हैं. आइए जानते हैं अंदर की पूरी खबर.
अर्जुन और मलाइका पूरी तरह से एक-दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है. ना ही किसी बॉलीवुड सेलेब्स से और ना ही उनके फैंस से. कपल को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और कपल के सोशल मीडिया पोस्ट पर एक-दूजे के लाइक से उनका प्यार जग जाहिर होता है.
अब लगता है कि अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को मजबूती देने के मूड में आ गये हैं. मीडिया की मानें तो कपल इस साल के अंत तक मुंबई में शादी कर लेगा. वहीं, कपल की शादी के लिए नवंबर और दिसंबर का महीना बताया जा रहा है. यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल होंगे. इसमें कपूर फैमिली और मलाइका के परिवार के लोग ही आएंगे.