दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पेरिस से सामने आईं अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें, बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा है कपल - अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पेरिस

पेरिस से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तस्वीरें सामने आई हैं. कपल यहां बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा है. देखें तस्वीरें

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

By

Published : Jun 25, 2022, 10:06 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड का चर्चित कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अब पब्लिकली अपने प्यार को जाहिर कर दिया है. कपल इस साल के अंत में शादी भी करने वाला है. ऐसे में इस कपल की बॉन्डिंग जबरदस्त होती जा रही है. अब जरा देखिए, अर्जुन का 26 जून को 37वां बर्थडे है और मलाइका उन्हें पेरिस ले गई हैं. कपल खास मौके पर हर बार इन्जॉय करता नजर आता है. अब इस खास मौके पर कपल पेरिस में सेलिब्रेशन करता दिखेगा. बीती 24 जून को कपल पेरिस के लिए रवाना हुआ था और वहां से दोनों ने एक-दूजे की तस्वीर साझा की है.

मलाइका ने किया खास प्लान

मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बर्थडे पर इस बार भी कुछ खास करने का प्लान बनाया है. फिलहाल कपल ने जो तस्वीरें साझा की है, जरा उसकी भी बात कर लेते हैं. मलाइका ने अर्जुन कपूर की हुडी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह स्पा के बाहर दिवार सटकर खड़े हैं. इस तस्वीर को शेयर कर मलाइका ने लिखा है, स्किनी'.

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

'फोटो लेना सीख गई'

वहीं, अर्जुन ने भी मलाइका की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ अर्जुन ने लिखा, इनकी एक्साइटमेंट से प्यार है. वहीं अपनी भी तस्वीर शेयर कर लिखा है, मलाइका अच्छी फोटो खींचना सख गईं.

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

अर्जुन-मलाइका का लुक

तस्वीर में मलाइका अरोड़ा इस दौरान सिर्फ एक जैकेट और बूट्स में दिखाई दे रही हैं, इसी लुक में वह बीती 24 जून को एयरपोर्ट पर दिखी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस लुक को ब्रांडेड हैंडबैग के साथ कंपलीट किया है. वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वो भी कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं.

बता दें कि 26 जून को अर्जुन कपूर अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. अर्जुन कपूर अपना ये खास दिन गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग बिताना चाहते हैं. इसके लिए कपल प्राइवेट वेकेशन पर है. अब सभी को अर्जुन मालइका की इस प्राइवेट वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें, खबर है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगा.

ये भी पढे़ं : साउथ सिंगर को अंजान शख्स भेज रहे थे अश्लील तस्वीरें, शिकायत पर खुद का ही अकाउंट हुआ सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details