दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरिजीत सिंह के इन 10 गानों को सुन हो सकता है प्यार, यकीन नहीं तो सुनें एक बार - hindi top ten love songs

अरिजीत सिंह के गाने युवा की जुबां पर रटे हुए हैं. अरिजीत के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया है. इस खास मौके पर अरिजीत सिंह के उन टॉप 10 लव सॉन्ग सुनेंगे, जो पत्थर में भी प्यार की अलख जगा देंगे.

arijit singh
अरिजीत सिंह

By

Published : Apr 25, 2022, 1:22 PM IST

हैदराबाद : 90 के दशक के बेहतरीन सिंगर कुमार सानू, उदित नारायण, केके और सोनू निगम के बाद अगर किसी ने अपनी आवाज का जादू चलाया है तो वो हैं सिंगर अरिजीत सिंह. 25 अप्रैल को सुख-दुख, प्यार और तड़प भरी आवाज के इस जादूगर अरिजीत सिंह का 35 वां जन्मदिन है. अरिजीत सिंह के गाने युवा की जुबां पर रटे हुए हैं. अरिजीत के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसे उनके फैंस ने बहुत पसंद किया है. इस खास मौके पर अरिजीत सिंह के उन टॉप 10 लव सॉन्ग सुनेंगे, जो पत्थर में भी प्यार की अलख जगा देंगे.

1. तुम ही हो (आशिकी-2)

2. मैं फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड)

3. शायद कभी ना कह सकूं मैं तुमको (लव आजकल-2)

4. मेरे यारा (सूर्यवंशी)

5. खैरियत (छिछोरे)

6. हम मर जाएंगे (आशिकी टू)

7. सावन आया है (क्रिएचर)

8. मस्त मगन (2 स्टेट्स)

9. तेरे होके रहेंगे (राजा नटवरलाल)

10. वे माही (केसरी)

ये भी पढ़ें :नेहा धूपिया ने 6 महीने के बेटे गुरिक संग की एक्सरसाइज, तस्वीरें देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details