मुंबई: चाहे वो फिल्म हो या फिर रीयल-लाइफ इवेंट, ज्यादातर स्पेशल मोमेंट पर संगीत की जरुरत होती है. खासकर लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए और वह भी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान जैसे खास लम्हों में तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. जी हां, हम किसी और की नहीं बल्कि हम बात कर रहे सिंगर अरिजीत सिंह के मंत्रमुग्ध कर देने वाले म्यूजिकल परफॉर्मेंस की. तो क्रिकेट लवर्स तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अरिजीत सिंह अपने संगीत से सबका जोश हाई करने आ रहे हैं.
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एलान किया है कि अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक प्री-मैच शो के दौरान परफॉर्म करेंगे. पोस्ट में लिखा है, 'एक स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ INDvPAK मुकाबले की शुरुआत. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरिजीत सिंह के मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्पेशल म्यूजिकल के लिए तैयार हो जाइए. 14 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले प्री-मैच शो में शामिल हों.'
वहीं, अगले पोस्ट में शंकर महादेवन के बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीसआई ने लिखा है, 'अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़े मैच से पहले शंकर महादेवन को लाइव देखें, जो INDvPAK के लिए पहले जैसा मंच तैयार कर रहा है. 14 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर प्री-मैच शो का अनुभव लें.' इस प्रकार बीसीसीआई ने पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह के प्री-मैच परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी है.