मुंबई:अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अपने पिता की शादी के रिसेप्शन में 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाकर महफिल लूट ली. इस प्राइवेट सेरेमनी में कपल के करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल हुए. लेकिन शादी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने, वे अपने पिता के निकाह से खुश तो थे ही बल्कि उन्होंने रिसेप्शन में परफॉर्म भी किया. अरहान ने दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन पर शानदार परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली. उन्होंने अपने पिता अरबाज और सिंगर हर्षदीप कौर के साथ 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाया.
अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी की, जिसमें सलमान खान, रवीना टंडन और परिवार के सदस्य शामिल हुए. शादी के बाद, एक छोटा सा रिसेप्शन आयोजित किया गया जहां सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया. इवेंट के एक वीडियो में अरहान को अरबाज के साथ फिल्म 'दबंग' का गाना 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाते हुए देखा गया. अरबाज ने अरहान की ओर माइक्रोफोन बढ़ाया जिसके बाद सबने उनके परफॉर्मेंस पर तालियां बजाईं.