दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट संग 'जिगरा' में नजर आएंगे 'आर्चीज' स्टार वेदांग रैना!, बोले- दिलचस्प है... - वेदांग रैना आलिया भट्ट जिगरा

Vedang Raina with Alia Bhatt in Jigra : वासन बाला के निर्देशन में बननन 'जिगरा' में आलिया भट्ट के साथ 'आर्चीज' स्टार वेदांग रैना नजर आएंगे!. इस खबर को लेकर आर्चीज एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 10:59 AM IST

मुंबई: 'द आर्चीज' के बाद अबवेदांग रैना निर्देशक वासन बाला की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगे. आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करते नजर आएंगे. एक्टर फिल्म में आलिया भट्ट के भाई की रोल में नजर आएंगे!. जिगरा में काम करने को लेकर आर्चीज एक्टर वेदांग की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने बड़ी बात कह डाली है.

वेदांग रैना हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के साथ डेब्यू किए हैं और वह दूसरी फिल्मों में भी काम करने को तैयार हैं. द आर्चीज में वह सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट के साथ नजर आए थे. वहीं, अब जिगरा को लेकर एक इंटरव्यू में वेदांग से पूछा गया कि क्या वह जिगरा में आलिया के साथ नजर आएंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई मुझसे यही सवाल पूछता रहता है, मैं नहीं जानता कि यह किस बारे में है. इसके बाद जब उनसे जिगरा में आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा यह बहुत दिलचस्प है.

आगे बता दें कि उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक लगता है. लेकिन अफवाहें हमेशा बनी रहेंगी. इसके अलावा वेदांग से पूछा गया कि अगर ऐसा कभी हुआ तो आलिया भट्ट के भाई-बहन की भूमिका निभाना कितना रोमांचक और मजेदार होगा? इसकी जवाब में उन्होंने कहा कि एक बहुत ही दिलचस्प अवसर की तरह लगता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस तरह की फिल्म है.

यह भी पढ़ें:Alia Bhatt New Movie : आलिया भट्ट की नई फिल्म 'जिगरा' का एलान, जानें कब होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details