मुंबई: एक्टर, पॉलिटिशयन और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतमऔर उनके पिता के साथ दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कथित तौर पर मारपीट की गई. एक्ट्रेस के मुताबिक कुछ महिलाओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और पिटाई की, जिससे पार्टी कार्यालय में उनका प्रवेश बंद हो गया.
दरअसल संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर अर्चना गौतम अपने पिता के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बधाई देने उनके कार्यालय पहुंचीं थी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अर्चना गौतम को कई लोगों से घिरा देखा जा सकता है, जो उन पर चिल्ला रहे थे.