अर्पिता खान शर्मा ने नई भाभी शूरा खान को विश किया बर्थडे, शेयर की शादी से अनदेखी तस्वीर - शूरा खान और अर्पिता खान
Sshura khan 31st Birthday: एक्टर अरबाज खान की नई नवेली पत्नी शूरा खान 31 साल की हो गई हैं. इस मौके पर सलमान, अरबाज और सुहैल खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने नई भाभी शूरा खान को जन्मदिन की बधाई दी है.
मुंबई :बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के लिए आज का दिन (18 जनवरी) बेहद स्पेशल है. आज एक्टर की नई नवेली पत्नी शूरा खान का 31वां जन्मदिन है. इस मौके पर शूरा खान को उनकी ननद अर्पिता खान शर्मा ने बर्थडे विश किया है. अर्पिता ने अपनी नई भाभी शूरा खान संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया है. वहीं, शूरा को उनकी बेस्टी ने बर्थडे विश कर उनका एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
अर्पिता खान शर्मा ने नई भाभी शूरा खान को विश किया बर्थडे
बता दें, सलमान खान, अरबाज खान और सुहैल खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपनी नई भाभी शूरा खान संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, शूरा खान आपको 31वां जन्मदिन मुबारक. अर्पिता खान इस तस्वीर में अपनी भाभी संग दिख रही हैं. यह तस्वीर अरबाज खान और शूरा खान के बीती 24 दिसंबर 2023 को हुए निकाह की है.
शूरा खान को उनकी बेस्टी ने विश किया बर्थडे
वहीं, शूरा खान को उनकी बेस्टी ने भी बर्थडे विशेज भेजने शुरू कर दिए हैं. इस मौके पर उनकी एक बेस्टी राधिका पंडित ने उनका एक केक कटिंग का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शूरा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर शूरा की बेस्टी ने लिखा है, 'अब जाकर इस वीडियो का इस्तेमाल कर रही हूं, अगर तुम्हें पता हो, जानती हो.. हैप्पी बर्थडे मरी शूरी, हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं'.
बता दें, 56 साल के एक्टर अरबाज खान ने 31 साल की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से बीती 24 दिसंबर 2023 यानि क्रिसमस डे के मौक पर फैमिली, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्तों के बीच शादी रचाई थी. इस मौके पर पूरा खान परिवार एक ही छत के नीचे स्पॉट हुआ था.