मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह की. अपनी शादी के बाद कपल ने खास दिन की झलक साझा की. अरबाज से शादी के बाद, शूरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति पर प्यार बरसाते हुए एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की.
अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान ने शादी के बाद एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें अरबाज उन्हें प्रपोज करते दिख रहे थे. वहीं, आज, 3 जनवरी को मेकअप आर्टिस्ट ने एक और अपने स्पेशल मोमेंट की झलक अपने फैंस संग शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं और मेरा'. तस्वीर में शूरा और अरबाज एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाया गया है.
जैसे ही उन्होंने फोटो पोस्ट की, वैसे ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. यूजर्स ने न्यूलीवेड कपल पर प्यार बरसाया है. उनमें से एक ने लिखा, 'खूबसूरत, प्यारी जोड़ी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बधाई हो शूरा खान.' एक कमेंट में लिखा है, 'रब ने बना दी जोड़ी. एक दूसरे के लिए बनी है.'