दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरबाज खान ने नई नवेली पत्नी शूरा खान को विश किया बर्थडे, बोले- आपने मेरी जिंदगी रोशन कर दी - शूरा खान विशिंग पोस्ट

Sshura khan 31st Birthday : आज 18 जनवरी को 56 साल के एक्टर अरबाज खान की पत्नी 31 साल की हो गई हैं. अरबाज खान ने नई नवेली पत्नी के बर्थडे पर शानदार पोस्ट साझा किया है और अपनी डेटिंग से जुड़े सीक्रेट शेयर किए हैं.

Arbaaz khan
अरबाज खान और शूरा खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 2:16 PM IST

मुंबई :फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर अरबाज खान ने बीते साल के अंत में सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई थी. अरबाज ने शूरा संग अपने रिश्ते की किसी को भनक नहीं लगने दी थी और बीती 24 दिसंबर 2023 को अचानक निकाह कर बी-टाउन और फैंस को चौंका दिया. अरबाज और उनका परिवार इस शादी से बेहद खुश हैं. ऐसे में खान परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल, आज अरबाज खान की नई नवेली दुल्हन शूरा खान का जन्मदिन है. पत्नी शूरा खान के 31वें जन्मदिन पर अरबाज खान ने एक स्वीट पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया है. शादी के बाद अरबाज पत्नी का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

'आपने मेरी जिंदगी रोशन कर दी'

अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान के नाम जो बर्थडे विशेज पोस्ट शेयर किया है, वो काफी शानदार है. इस पोस्ट के साथ अरबाज खान ने शूरा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में अरबाज और शूरा के चेहरे पर नए-नए रिश्ते की अपार खुशी झलक रही है. इस पोस्ट को शेयर कर अरबाज खान ने लिखा है, मेरे प्यार शूरा को जन्मदिन मुबारक, जिस तरह आपने मुझे खुशी दी है आजतक किसी ने नहीं दी, तुमने मेरी जिंदगी रोशन कर दी'.

पत्नी के आगे खुद को बूढ़ा मानते हैं अरबाज खान

वहीं, अरबाज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं आपके साथ बूढ़ा होने जा रहा हूं, ऊप्स बहुत बूढ़ा, जब ब्राह्मांड ने हमें मिलाया, तो मेरी जिंदगी में यह सबसे अच्छी चीज हुई, पहली डेट से ही मैं समझ गया था कि आपके साथ बाकी की जिंदगी अच्छे से गुजरेगी, आज भी तुम अपनी ब्यूटी और दयालुता से मुझे रिझा रही हो, हर दिन मेरे जहन में यह बात आती है, जब मैंने कहा था कुबूल है, मेरे मुंह से निकले अब तक के ये सबसे अच्छे शब्द हैं , आपको ढेर सारा प्यार'.

बता दें, बीती 24 दिसंबर की रात यानि क्रिसमस डे शुरू होने वाली रात को अरबाज खान और शूरा खान ने परिवार, करीबी रिश्तेदार और खास मेहमानों के बीच शादी रचाई थी. इस शादी में सलमान खान समेत पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. गौरतलब है कि अरबाज खान की दूसरी शादी से उनके पिता सलीम खान को कोई भी परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें : अर्पिता खान शर्मा ने नई भाभी शूरा खान को विश किया बर्थडे, शेयर की शादी से अनदेखी तस्वीर
Last Updated : Jan 18, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details