मुंबई: भारतीय फिल्म निर्माता अरविंदन गोविंदन की प्रशंसित फिल्म 'थंप' (1978) लंदन फिल्म फेस्ट के लिए चुनी गई है. फिल्म बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 के ट्रेजर सेक्शन में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म के रूप में चुनी गई है. नॉन प्रॉफिट संगठन के साथ मिलकर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द फिल्म फाउंडेशन के वर्ल्ड सिनेमा प्रोजेक्ट और सिनेटेका डि बोलोग्ना के सहयोग से काम किया.
बता दें कि इस साल प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट प्रीमियर के लिए रेस्टोरेशन का चयन किया गया था, जो एकमात्र भारतीय फिल्म थी, जिसका फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. इसके बाद एक और उपलब्धि स्थापित करते हुए थंप को अब एकमात्र भारतीय फिल्म के रुप में चुना गया है, जिसे बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 के ट्रेजर सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा.
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने कहा कि 'मुझे बहुत गर्व है कि अरविंदन गोविंदन की 'थंप' एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे इस साल बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के ट्रेजर सेक्शन के लिए चुना गया है.