दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AR Rahman's Son Accident : मैं जिंदा हूं...ए आर रहमान के बेटे अमीन की हादसे में बाल-बाल बची जान, देखिए शेयर्ड पोस्ट - AR Rahman Son Accident

अपनी आवाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाले फिल्म इंडस्ट्री के फेमस म्यूजिशियन, सिंगर और कंपोजर ए आर रहमान के बेटे अमीन रहमान से जुड़ी बड़ी खबर आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 8:12 PM IST

मुंबई:दिलों को राहत और आराम चाहिए तो फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशियन एआर रहमान का नाम लिस्ट में शामिल करना जरूरी है. सिंगर हमेशा से अपनी आवाजा की जादू से श्रोताओं को गदगद कर देते हैं. हालांकि, इस बीच उनके बेटे अमीन रहमान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार एक हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है.

बता दें कि ए आर रहमान के बेटे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज के साथ एक लंबा नोट लिखकर अपनी खैरियत फैंस और दोस्तों को दी. उन्होंने लिखा 'मैं अल्लाह अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का आभारी हूं कि मैं आज सुरक्षित और जीवित हूं. अभी रात तीन बजे के पहले, मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है, जबकि मैं कैमरे के सामने प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मेरे साथ बड़ा हादसा हो गया.

उन्होंने आगे लिखा कि जब मैं स्टेज पर ठीक बीच में था तो क्रेन से लटके हुए पूरे ट्रस और झूमर गिर गए. अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता, कुछ सेकंड पहले या बाद में होता तो पूरा रिंग मेरे सिर पर गिर जाता. अमीन ने लिखा मेरी टीम के साथ ही मैं सदमे में हूं. हम आघात से उबरने में असमर्थ हैं. बता दें कि अमीन के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते ही तमाम फैंस ने उन्हें अपना ख्याल रखने को कहा. इसके साथ ही उनकी पोस्ट पर सभी ने उन्हें हिम्मत रखने के साथ ही न घबराने को भी कहा.

यह भी पढ़ें:Sushmita Sen After Heart Attack : भरा गला और गिरते आंसू...हार्ट अटैक के बाद सामने आईं सुष्मिता सेन, देखें क्या बोली एक्ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details