मुंबई:दिलों को राहत और आराम चाहिए तो फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशियन एआर रहमान का नाम लिस्ट में शामिल करना जरूरी है. सिंगर हमेशा से अपनी आवाजा की जादू से श्रोताओं को गदगद कर देते हैं. हालांकि, इस बीच उनके बेटे अमीन रहमान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार एक हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची है.
बता दें कि ए आर रहमान के बेटे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज के साथ एक लंबा नोट लिखकर अपनी खैरियत फैंस और दोस्तों को दी. उन्होंने लिखा 'मैं अल्लाह अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का आभारी हूं कि मैं आज सुरक्षित और जीवित हूं. अभी रात तीन बजे के पहले, मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है, जबकि मैं कैमरे के सामने प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मेरे साथ बड़ा हादसा हो गया.