दिल्ली

delhi

रीमिक्स कल्चर पर ए.आर रहमान ने नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना? बोले- तुम कौन होते हो....

By

Published : Sep 27, 2022, 2:32 PM IST

नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक रीमिक्स सॉन्ग विवाद पर अब एरआर रहमान ने अपना बयान रखा है. एआर रहमान ने रीमिक्स कल्चर के बारे में कई बातें कही हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने सीधे-सीधे नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा है.

रीमिक्स कल्चर पर ए.आर रहमान
रीमिक्स कल्चर पर ए.आर रहमान

हैदराबाद : नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक विवाद पर अब हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित संगीतकार एआर रहमान का बयान आया है. एआर रहमान ने रीमिक्स कल्चर पर खुलकर बोला है और उन्होंने नेहा कक्कड़ पर भी तंज कसा है. गौरतलब है कि हाल ही में फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग मैंने पायल है खनकाई का रीमिक्स ओ सजना रिलीज हुआ है.

क्या बोले एआर रहमान?

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा है, 'मेरे सामने जैसे ही रीमिक्स कल्चर आता है, मैं इसे देख परेशान हो जाता हूं, एक कंपोजर की इंटेशन भी विकृत हो जाती है, क्योंकि लोग कहते हैं कि उन्होंने इसे री-इमेजिन किया है, तुम कौन होते हो इस री-इमेजिन कर वाले? मैं बता दूं कि हमेशा से किसी के काम को लेकर अलर्ट रहा हूं, मैं समझता हूं कि हमें दूसरों के काम को सम्मान देना चाहिए, यह एक ग्रे एरिया है, जिसे सुलझाने की जरूरत है'.

नेहा कक्कड़ पर साधा निशाना?

जब इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि बतौर संगीतकार को निर्देशक-निर्माताओं से उनकी खुद की ट्यून्स को ट्रेंडिंग और मॉर्डन टच देने के लिए रीमिक्स या रीमेक करने की अपील पर कैसे डील करना चाहिए? इस पर रहमान का कहना है, 'मैं आपको बता दूं कि हमारा एक तेलुगू म्यूजिक लॉन्च इवेंट था, प्रोड्यूसर ने कहा कि फिल्म पोन्नियन सेलवन-1 के लिए आपने जो भी गाने तैयार किए हैं, वे ओरिजिनल और फ्रेश फील देते हैं'.

क्या है नेहा-फाल्गुनी विवाद?

दरअसल, फाल्गुनी पाठक का हिट और पॉपलुर सॉन्ग 'मैंने पायल है खनकाई' के रीमिक्स को लेकर विवाद चल रहा है. इसका रीमिक्स नेहा कक्कड़ ने गाया है, जिसे लेकर फाल्गुनी ने कहा है कि इस रीमिक्स को सुनने के बाद उन्हें उल्टी होने वाली थी.

ये भी पढे़ं :लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये

ABOUT THE AUTHOR

...view details