पुणे:सुरों के सरताज एआर रहमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ताजा मामला उनके पुणे में आयोजित कॉन्सर्ट से जुड़ा है, जहां पुलिस ने लाइव कॉन्सर्ट में समय सीमा का पालन नहीं करने पर एआर रहमान की शो को बीच में ही रोक दिया. रविवार को पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में मशहूर संगीतकार एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक लाख से ज्यादा पास दिए गए थे. ऐसे में कार्यक्रम का समय 4 बजकर 10 मिनट था, मगर जब एआर रहमान ने देर शाम 10 बजे के बाद कार्यक्रम जारी रखा तो पुणे पुलिस मंच पर पहुंच गई और शो को बीच में ही रोक दिया.
जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस ने एआर रहमान की कार्यक्रम को रात 10 बजे तक की अनुमति दी थी. लेकिन एआर रहमान के कॉन्सर्ट में भीड़ एक लाख से ज्यादा थी. लिहाजा, रहमान जैसे-जैसे कार्यक्रमों में रंग लाते गए वैसे-वैसे कार्यक्रम लंबा होता चला गया. उसी समय पुणे पुलिस मंच पर पहुंच गई और कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया. इसके साथ ही एआर रहमान की टीम को भी पुलिस ने खरी खोटी सुनाई. पुलिस ने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक 10 बजे के बाद कार्यक्रम नहीं हो सकता. क्या आप नहीं जानते? पुणे पुलिस ने उनसे पूछा कि आप इस तरह का कार्यक्रम कैसे जारी रखते हैं.