मुंबई : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग मायके (भारत) आई हुई हैं. भारत आने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया था. प्रियंका चोपड़ा यह कहकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया था कि वह बॉलीवुड में राजनीति करने वालों के आगे थक गई थीं और इसलिए सिंगिंग करियर के लिए उन्होंने अमेरिका जाना सही समझा. प्रियंका के इस खुलासे के बाद से बॉलीवुड के क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर करण जौहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. कंगना ने साफ तौर पर कहा था कि करण जौहर गैंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा को फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी. अब फिल्ममेकर अपूर्वा असरानी ने बॉलीवुड की पोल खोलकर रख दी है. फिल्ममेकर ने बताया कि बॉलीवुड से निकालने के लिए प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ भी बड़ा कैंपेन चलाया गया था.
अपने हालिया इंटरव्यू में अपूर्वा असरानी ने बताया है बॉलीवुड में परिवारवाद चरम पर है. उन्होंने कहा, ठीक है आप अपने को साथ काम करना चाहते हैं, उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन किसी आउटसाइडर के पैर क्यों पीछे खींचते हैं, सबका अपना-अपना टैलेंट हैं, किसी के इतना खिलाफ होना इतना ठीक नहीं हैं, क्योंकि इसका अंत शॉकिंग होता है'.
कैसे चलाया जाता है कैंपेन?
एक्टर के खिलाफ कैंपेन की शुरुआत कैसी होती है, इस पर अपूर्व ने बताया, जब कोई एक्टर फिल्म के लिए मना कर देता है तो उनका ईगो हर्ट हो जाता है और वह मीडिया के जरिए उसके खिलाफ एक कैंपेन चलाना शुरू कर देते हैं. वह, पूरी फिल्म इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं और उनमें किसी भी एक्टर का करियर बर्बाद करने की पूरी ताकत होती है. एक्टर के खिलाफ बड़े-बड़े जर्नलिस्ट से आर्टिकल लिखवाए जाते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी खुलासा किया की आउटसाइडर एक्टर को बॉलीवुड से मिटाने के लिए उसकी अच्छी एक्टिंग और फिल्मों के खिलाफ नेगेटिव लिखवाया जाता है और यह सब एक एक्टर की इमेज को बिगाड़ने के लिए काफी होता है.
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में क्या बोले फिल्ममेकर
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बोलते हुए अपूर्व ने खुलासा किया, 'फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के हालातों को बेहतरीन ढंग से बया किया था. फिल्ममेकर ने बताया था कि वह एक नाजुक इंसान और फिर उसके खिलाफ साजिश रची गई, उसके करियर से खिलवाड़ किया गया, पूरे सिस्टम ने उसने दरकिनार कर दिया, सुशांत को अवार्ड्स से परे किया गया, उसकी पिछली फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और उस फिल्म को फ्लॉप का टैग दिया गया, वो बहुत समझदार इंसान था, उसे अंत तक टॉर्चर किया गया, उस पर मीटू थोपा गया, लेकिन हमारे सामने यह सब होने के बाद भी हम देख नहीं पाए'.
ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra: मैंने माफ कर दिया और आगे बढ़ गई... जानें प्रियंका चोपड़ा ने क्यों कही ये बात