दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Apurva Shilpa Baby: शादी के 18 साल बाद पैरेंट्स बने अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी, वीडियो शेयर कर बताया बेबी का नाम - Shilpa Saklani with daughter

फेमस एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी के आंगन में शादी के 18 साल बाद किलकारी गुंजी है. दोनों ने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है.

Apurva Shilpa Baby
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 1:33 PM IST

मुंबई:फिल्म के साथ ही टीवी जगत के फेमस एक्टरअपूर्व अग्निहोत्री और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी के आंगन में शादी के 18 साल बाद किलकारी गुंजी है. दोनों पैरेंट्स बन गए हैं. एक्टिंग जगत के कपल इंडस्ट्री में कई शोज और फिल्मों में एक्टिंग कर छाए रहते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर फैंस और दोस्तों के साथ इस खुश खबरी को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

बेटी के साथ शिल्पा सकलानी

बता दें कि एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपल अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए हैं. वीडियो में बेबी व्हाइट और पिंक कलर की ड्रेस में पहनी हुई है और माथे पर बैंड लगाई है, जिसमें बेहद क्यूट नजर आ रही है. वहीं, अपूर्व ने स्काई ब्लू कलर की ड्रेस तो शिल्पा ने येलो कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें बेहद खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया और दोस्तों के साथ ही फैंस भी बच्ची को प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लवली नोट लिखा और अपनी लाडली का नाम भी बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तो इस तरह मेरा बर्थडे मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया, क्योंकि भगवान ने हमें अब तक का सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी गिफ्ट दिया है. बहुत आभार और खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का परिचय कराना चाहते हैं. कृपया उस पर प्यार और दुआओं की बारिश करें.'

बेटी के साथ एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री

वहीं अपूर्व अग्निहोत्री के काम की बात करें तो वह 'परदेस', 'प्यार कोई खेल नहीं' जैसी फिल्मों के साथ ही 'जस्सी जैसी कोई नहीं' 'अजीब दास्तां है ये' टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. वहीं, शिल्पा सकलानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'कुसुम', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'नच बलिये 1' के साथ ही 'बिग बॉस 7' में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- 'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे' कहना परेश रावल को पड़ा भारी, माफी मांगने के बाद भी दर्ज हुई शिकायत

Last Updated : Dec 3, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details