हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को जन्मदिन पर बधाई दी है. अनुष्का ने सोशल मीडिया पर झूलन के नाम एक बधाई पोस्ट साझा किया है. झूलन 25 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में झूलन गोस्वामी पर एक फिल्म बन रही हैं, जिसमें अनुष्का शर्मा उनका किरदार निभा रही हैं. फिल्म का नाम 'चकदा एक्सप्रेस' है. क्रिकेट की दुनिया में झूलन को इसी नाम से जाना जाता है.
अनुष्का शर्मा का बधाई पोस्ट
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर झूलन को जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है, 'यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है कि आपको जानने का मौका मिला, आप एक पीढ़ी को परिभाषित करने वालीं क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत में महिलाओं के लिए क्रिकेट का स्तर बनाया है, आपको और अधिक शक्ति मिले'. इस पोस्ट के साथ अनुष्का ने झूलन की टीम इंडिया की वर्दी में एक तस्वीर शेयर की है.