मुंबई:अनुष्का शर्मा ने अनोखे अंदाज में हसबैंड और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को बर्थडे विश किया है. विराट इस बार अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके इस स्पेशल दिन पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अलग अंदाज में विश किया है. उन्होंने विराट की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने विराट के अचीवमेंट्स को लेकर उनकी तारीफ की.
बर्थडे पर अनुष्का ने की हसबैंड की टांग खिंचाई
रविवार, 5 नवंबर को, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में विराट की एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा है कि 2011 में हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की 'जीरो' डिलीवरी पर विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर. जहां उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का विकेट लिया था. वहीं दूसरी फोटो में विराट की एक फोटो है जिसमें वे अजीब से एक्सप्रेशन दिखा रहे हैं. वहीं लास्ट पिक्चर में अनुष्का और विराट की सेल्फी है. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.