दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anushka-Virat Wedding Anniversary: अनुष्का ने विराट को इस अंदाज में दी एनिवर्सरी की बधाई, पोस्ट देख खुश हो जाएगा दिल - अनुष्का शर्मा विराट कोहली शादी पांचवीं सालगिरह

फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति को अनोखे अंदाज में एनिवर्सरी की बधाईयां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 11, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 3:41 PM IST

मुंबई:फिल्म निर्माता और एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली आज अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मना रहे हैं. 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे क्यूट कपल सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूजे के साथ वाली हसीन तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने फनी, खूबसूरत और हसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पति को अनोखे अंदाज में एनिवर्सरी की बधाईयां दी हैं.

बता दें कि अनुष्का ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. अनुष्का ने फोटोज के साथ लिखा, 'इन प्यारी फोटोज को पोस्ट करने के लिए इससे बेहतर दिन क्या हो सकता है, हमे सेलिब्रेट करने के लिए, माय लव. 'मुझे पता है तुम हमेशा मेरे पीछे खड़े हो हम दोनों बहुत लकी हैं. हम हमेशा एक दूसरे के लिए कृतज्ञ हैं. दरअसल उन्होंने हर फोटो के लिए अलग-अलग कैप्शन भी दिया है. इनमें से एक पर उन्होंने लिखा 'मेरे लम्बे लेबर पेन के एक दिन बाद हॉस्पिटल के बैड पर आराम करते हुए, हम चीजों में टेस्ट बरकार रखे हुए हैं'. तुम्हारे अनोखे एक्सप्रेशन के कारण मैं बहुत से फोटोज पोस्ट नहीं कर सकती हूं. चीयर्स टू अस, माय लव टुडे, टुमोरो एंड फॉरएवर.

अनुष्का के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने स्पेशल मैसेज भी लिखा है. कोहली ने लिखा, 'एक अनंत सफर के पांच साल पूरे हुए हैं. आपको पाकर मैं कितना धन्य हूं, आपको दिल की गहराइयों से प्यार.

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के फैन ने दी सुसाइड की धमकी, वजह जानकर चौंक पड़ेंगे आप

Last Updated : Dec 11, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details