दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anushka praises Harmanpreet : AUS से हारने के बाद छलके हरमनप्रीत के आंसू, अनुष्का ने कुछ यूं किया भारतीय कैप्टन को Support - अनुष्का शर्मा और हरमनप्रीत कौर

ICC महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वह काले चश्मे के पीछे अपने आंसू छिपाते हुए नजर आ रही हैं. कप्तान के आर्टिकल को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनका सपोर्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 7:24 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर के एक आर्टिकल और वीडियो शेयर किया है. इस ऑर्टिकल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कैप्टन हरमनप्रीत अपने आंसू छिपाने के लिए ब्लैक कलर का सनग्लास पहनी हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑर्टिकल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का है. इस हार के बाद अनुष्का शर्मा समेत कई लोग महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के समर्थन में सामने आए.

ICC महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की प्रशंसा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरमनप्रीत कौर का एक आर्टिकल शेयर किया है, जिसके कैप्शन में ब्लू हर्ट के साथ लिखा है, 'आप और आपकी टीम कैप्टन पर हमें गर्व है.' उन्होंने क्रिकेटर को टैग भी किया है.

अनुष्का का इंस्टाग्राम स्टोरी

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर ICC T20 विश्व कप का एक वीडियो भी पोस्ट किया और उस पर कैप्शन दिया है, 'ये है महिलाएं.' वीडियो में सेमीफाइनल में हार के बाद हतास भारतीय टीम को पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा को हरमनप्रीत को सांत्वना देते हुए दिखाया गया है.

अनुष्का का इंस्टाग्राम स्टोरी

52 रन बनाकर आउट हुई भारतीय कप्तान
गुरुवार को चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ब्लू जर्सी टीम को पांच रन से मात दे दी थी. खेल के शुरुआत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के दमदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम नर्वस हो गई थी. हालांकि हरमनप्रीत 52 (34) रन बनाकर रन आउट हो गईं. तब भारतीय टीम को जीत के 40 (32) रनों की आवश्यकता थी. बताया जा रहा है कि भारत की कप्तान ने बीमार थी, इसके बावजूद भी उन्होंने अपने अर्धशतक तक पहुंचने और ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत ही खूबसूरती से खेल खेला. इस हार के कैप्टन ने कहा, 'जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती.'

अनुष्का शर्मा का वर्क फ्रंट
अनुष्का की आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स बायोपिक है. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि फिल्म की फाइनल रिलीज डेट का अभी इंतजार है. 'ऐ दिल है मुश्किल' की एक्ट्रेस अनुष्का अपने करियर में पहली बार किसी क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी.

यह भी पढ़ें :Anushka-Virat On Valentine's Day : वैलेंटाइन डे पर स्पॉट हुए अनुष्का-विराट, इस खास लुक में एयरपोर्ट पर दिखा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details