WATCH : हसबैंड विराट कोहली संग स्पॉट हुईं अनुष्का शर्मा, स्टार कपल को देख फैंस बोले- Adorable - Anushka Sharma virat kohli
रब ने बना दी जोड़ी फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार हसबैंड विराट कोहली संग लंबे समय बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. अब इस स्टार कपल को देख फैंस प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा
By
Published : Aug 12, 2023, 11:54 AM IST
|
Updated : Aug 12, 2023, 12:06 PM IST
मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टार हसबैंड विराट कोहली संग एक बार फिर पैप्स की नजरों में आई हैं. अनुष्का को फुल ऑफ स्टाइलिश लुक में पति विराट संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. लंबे समय बाद अनुष्का पति विराट संग स्पॉट हुई हैं. वहीं, कपल ने एयरपोर्ट पर पैप्स के सामने जमकर तस्वीरें निकलवाईं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट को देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और वो जमकर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
आखिर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले कहां जा रहा है स्टार कपल?. बता दें, एयरपोर्ट लुक में अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट और पर ब्लू जैकेट पहनी हुई है. वहीं, टी-शर्ट के नीचे अनुष्का ने काले रंग की कार्गो पैंट डाल रखी है और व्हाइट स्नीकर्स के साथ डार्क सनग्लासेस से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
वहीं, दूसरी तरफ विराट भी अपने एयरपोर्ट लुक में कुछ कम नहीं लग रहे हैं. विराट ने पूरी तरह से व्हाइट लुक लिया हुआ है. विराट ने व्हाइट टी-शर्ट, पैंट्स और स्नीकर्स सभी व्हाइट पहना हुआ है. वहीं, विराट ने राउंड शेप सनग्लास कैरी किया हुआ है. साथ ही एक पीच कलर की कैप भी पहनी हुई है. वहीं, एक दूसरे वीडियो में विराट ने अपने एक फैन संग सेल्फी लेकर उसका दिन बना दिया है. वहीं, फैंस अब इस स्टार कपल की वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा शादी के बाद से फिल्मों में कम दिख रही हैं. अनुष्का पति विराट संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. वहीं, अब कपल की एक बेटी भी हैं, जिसकी देखरेख में कपल कोई कमी नहीं छोड़ता है. बता दें, अनुष्का शर्मा को पिछली बार फिल्म जीरों में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. वहीं, कोरोना के बाद अनुष्का को नेटफ्लिक्स पर उनके होम प्रोडक्शन में रिलीज हुई फिल्म काला में देखा गया था. अब अनुष्का महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में उनका किरदार करती दिखेंगी.