मुंबई:एक्ट्रेस और फिल्म मेकर अनुष्का शर्मा अभी अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म अनुष्का के लिए खास है क्योंकी वह इस फिल्म से चार साल बाद एक्टिंग वर्ल्ड में वापस आ रही हैं. इसी क्रम में उन्हें फिल्म की शूटिंग कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में करते हुए देखा गया. तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रिकेट जर्सी और सफेद स्पोर्ट्स शूज पहने खेलती नजर आ रही हैं. अनुष्का इस फिल्म में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में हैं.
बता दें कि झूलन गोस्वामी क्रिकेट जगत के साथ ही देश का एक चमकता नाम है. भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की और देश में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं. 2018 में उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है. झूलन गोस्वामी के नाम एक अंतरराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है. प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी के जीवन पर बेस्ड है.
झूलन गोस्वामी 2012 में पद्म श्री पाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग भारत और यूके में होगी. फिल्म का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्ज द्वारा किया जा रहा है. चकदा एक्सप्रेस की बात करें तो यह भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बेस्ड एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म है, जो विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की अंतिम रिलीज की तारीख का अभी इंतजार है. 'ऐ दिल है मुश्किल' स्टार अपने करियर में पहली बार एक क्रिकेटर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
झूलन देश में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक रोल मॉडल हैं. उनका नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में एक महिला द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट का विश्व रिकॉर्ड है. अनुष्का ने अपने पहले बच्चे बेटी वामिका का स्वागत करने के बाद अपने पेशेवर जीवन से एक लंबा ब्रेक लिया था. क्योंकि वह उसके साथ समय बिताना चाहती थीं और अब लंबे इंतजार के बाद वह वापसी के लिए तैयार हैं. अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के साथ चकदा एक्सप्रेस का निर्माण करेंगे.
यह भी पढ़ें- राजामौली की एक्शन-एडवेंचर फिल्म में महेश बाबू संग रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका