हैदराबाद: टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के इंग्लैंड से हारने के बाद देशवासी उदास हैं. चारों तरफ इस शर्मनाक हार से क्रिकेट-प्रेमियों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है. अब इस गम-भरे माहौल के बीच टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का पोस्ट आया है. एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर विराट कोहली का ऐसा रिेएक्शन आया है. वहीं, अनुष्का शर्मा का यह हंसता हुआ पोस्ट देख कुछ यूजर्स भड़क उठे हैं.
क्या है अनुष्का शर्मा का पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस के चेहरे पर हल्की सी हंसी झलक रही हैं. तस्वीर में अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है. इस पोस्ट को शेयर कर अनुष्का ने सूर्य और येलो रंग का हार्ट ईमोजी शेयर किया है.
विराट ने किया ऐसा रिएक्ट
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को 30 मिनट के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वहीं, फैंस जमकर इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस बीच विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी के पोस्ट पर खूबसूरत रिएक्शन दिया है. विराट ने पत्नी के इस पोस्ट पर तीन रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.