मुंबई : अनुष्का शर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित नामों में से एक माना जाता है. 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से कई लोगों को इंम्प्रेस किया है. अनुष्का इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में रविवार को अनुष्का ने एक प्यारी सेल्फी के साथ अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी सन किस्ड सेल्फी के साथ स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया है. तस्वीर में, 'NH-10' की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को नो-मेकअप लुक में देखा जा सकता है. इस तस्वीरें में अनुष्का गोल्डन इयररिंग्स और चेन के साथ एक ब्लैक टॉप ने नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले, अनुष्का ने बैंकॉक ट्रिप पर गई थी, जहां उन्होंने अपनी कुछ ट्रिप की झलकियां भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.