मुंबई: अपनी दमदार एक्टिंग की दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंची खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है कि उनके हबी और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली उस पिक्चर पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके. यहां देखिए अपनी लव की तस्वीर पर विराट ने क्या किया कमेंट.
बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक आउटफिट में तस्वीर शेयर की है. कैप्शन की जगह अनुष्का ने केवल दो आंखों की इमोजी को पोस्ट किया. ऐ दिल है मुश्किल एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी ब्लैक ब्यूटी तस्वीर शेयर कीं, हबी खुद को रोक नहीं सके और तुरंत ही पोस्ट पर एक हार्ट और फायर इमोज की पोस्ट कर दिया. एक्ट्रेस की शानदार छवि पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. विराट बिंदास पति हैं और अक्सर अपनी लव की तस्वीरों और पोस्ट पर खूबसूरत पोस्ट करते रहते हैं.