मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 26 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अपने कांस लुक की फोटोज अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जिन पर आलिया भट्ट से लेकर नरगिस फाखरी ने भी कमेंट किया है.
अनुष्का ने अपने कांस लुक के लिये ऑफ शोल्डर गाउन पहना और साथ ही अपनी हेयर स्टाईल के लिये स्लीक बन बनाया. जिसमें वे बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. उनके इस खूबसूरत लुक पर सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि उनके हसबैंड विराट कोहली ने भी रेड हार्ट के साथ उनकी पिक्चर पर कमेंट किया है. विराट के अलावा अनुष्का के इस कांस लुक की तारीफ आलिया भट्ट से लेकर गौहर खान, नरगिस फाखरी, दीया मिर्जा, पूजा हेगडे ने भी की. आलिया ने अनुष्का के लिये लिखा,'स्टनिंग यू आर'.