दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023: अनुष्का शर्मा के कांस डेब्यू पर खुशी से उछल पड़ीं आलिया भट्ट, 'गंगूबाई' ने की दिल खोलकर तारीफ - कांस 2023

आखिरकार अनुष्का शर्मा ने इस साल अपना कांस डेब्यू कर लिया है. 16 मई से शुरु हुये कांस फिल्म फेस्टीवल में कई बॉलीवुड सितारों ने अपना जलवा दिखाया. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से लेकर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर तक ने कांस में अपनी अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

anushka sharma debut at cannes
अनुष्का शर्मा ने कांस में किया डेब्यू

By

Published : May 27, 2023, 4:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 26 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अपने कांस लुक की फोटोज अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. जिन पर आलिया भट्ट से लेकर नरगिस फाखरी ने भी कमेंट किया है.

अनुष्का ने अपने कांस लुक के लिये ऑफ शोल्डर गाउन पहना और साथ ही अपनी हेयर स्टाईल के लिये स्लीक बन बनाया. जिसमें वे बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. उनके इस खूबसूरत लुक पर सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि उनके हसबैंड विराट कोहली ने भी रेड हार्ट के साथ उनकी पिक्चर पर कमेंट किया है. विराट के अलावा अनुष्का के इस कांस लुक की तारीफ आलिया भट्ट से लेकर गौहर खान, नरगिस फाखरी, दीया मिर्जा, पूजा हेगडे ने भी की. आलिया ने अनुष्का के लिये लिखा,'स्टनिंग यू आर'.

Alia commented on anushka's cannes look

वहीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अनुष्का के इस लुक पर कमेंट किया, 'ब्यूटीफुल'. वहीं स्पोर्ट्स पर्सनालिटी पीवी सिंधु ने लिखा, 'प्रिटी'. और गौहर खान ने कमेंट किया, 'लव द लुक'. इसी तरह कई फैंस ने भी अनुष्का के कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया.

वहीं अनुष्का की फिल्मों की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म 'सुई-धागा' में वरुण धवन के साथ दिखाई दी थी. जिसके बाद हाल ही में उन्होंने फिल्म 'कला' के एक गाने में बहुत ही खूबसूरत कैमियो किया था. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे कैनेडा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:Cannes 2023 : अनुष्का शर्मा ने किया कांस डेब्यू, खूबसूरत ड्रेस में बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details