दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Unseen Photo : लंच डेट से अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की Unseen हैप्पी फोटो वायरल, क्या आपने देखी? - Anushka Sharma and Virat Kohli unseen photo

Unseen Photo : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की स्टार क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली संग लंच डेट से शानदार तस्वीर वायरल हो रही है. क्या आपने देखी?

Unseen Photo
अनुष्का-विराट की फोटो वायरल

By

Published : Aug 21, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 12:06 PM IST

हैदराबाद :स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों अपनी बारबाडोस (कैरेबियन) ट्रिप से खूब चर्चा में हैं. हाल ही में विराट ने स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा संग एक कैफे से खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. अब एक बार फिर बारबाडोस से स्टार कपल की एक और शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनुष्का विराट की यह तस्वीर उनके लंच डेट की बताई जा रही है. यह तस्वीर उनके एक फैन ने शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. इस तस्वीर में अनुष्का और विराट के चेहेरे पर 36 इंच की लाजवाब मुस्कान दिख रही है.

अनुष्का-विराट की यह खूबसूरत तस्वीर उनकी हालिया बाराबडोस ट्रिप की है. इसमें अनुष्का शर्मा ने ओवसाइज शर्ट पर शॉर्ट्स पहनी है और वहीं, विराट कोहली प्रिंटेड शॉर्ट्स पर काली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. अनुष्का-विराट की इस तस्वीर पर भी उनके फैंस के शानदार रिएक्शन आ रहे हैं.

अनुष्का-विराट की फोटो वायरल

एक फैन ने लिखा है, 'किंग और क्वीन'. दूसरे फैन ने लिखा है, शानदार और लाजवाब'. बता दें, इससे पहले खुद विराट ने अपनी इस ट्रिप से इस कैफ से तस्वीर शेयर की थी, जिसपर भी फैंस ने खूब प्यार बरसाया था.

बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने हर वेकेशन से कपल गोल सेट करते नजर आते है. कपल की एक बेटी भी है, बावजूद उसके भी दोनों का प्यार और घूमना-फिरना बराबर है.

ये भी पढे़ं :PHOTO : अनुष्का-विराट की वेकेशन से आई तस्वीर से खिले फैंस के चेहरे, कमेंट्स कर स्टार कपल पर लुटा रहे प्यार
Last Updated : Aug 21, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details