हैदराबाद :स्टार कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों अपनी बारबाडोस (कैरेबियन) ट्रिप से खूब चर्चा में हैं. हाल ही में विराट ने स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा संग एक कैफे से खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. अब एक बार फिर बारबाडोस से स्टार कपल की एक और शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनुष्का विराट की यह तस्वीर उनके लंच डेट की बताई जा रही है. यह तस्वीर उनके एक फैन ने शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. इस तस्वीर में अनुष्का और विराट के चेहेरे पर 36 इंच की लाजवाब मुस्कान दिख रही है.
अनुष्का-विराट की यह खूबसूरत तस्वीर उनकी हालिया बाराबडोस ट्रिप की है. इसमें अनुष्का शर्मा ने ओवसाइज शर्ट पर शॉर्ट्स पहनी है और वहीं, विराट कोहली प्रिंटेड शॉर्ट्स पर काली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. अनुष्का-विराट की इस तस्वीर पर भी उनके फैंस के शानदार रिएक्शन आ रहे हैं.