मुंबई :मायानगरी में गेटवे ऑफ इंडिया पर गुरुवार देर रात को क्रिश्चियन डायर फॉल 2023 फैशन शो होस्ट किया गया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति-भारतीय टीम दमदार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पहुंचीं. इस दौरान पावरपैक कपल ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. वहीं, शो में शिरकत करने से पहले कपल ने फोटोशूट कराया, जिसे अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट के साथ पोज देते हुए कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में 'आप' (यू) लिखा है. अपनी खूबसूरत वाइफ के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने टिप्पणी किया है. विराट ने कमेंट बॉक्स में दिल वाला ईमोजी छोड़ा है. वहीं, फैन ने लिखा है, 'यह रब ने बना दी जोड़ी का परफेक्ट एक्जाम्पल है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'क्या मस्त जोड़ी है.'