दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : फैंस के बीच छाया अनुष्का शर्मा का एथनिक एयरपोर्ट लुक, एक-एक फैन बोला- So Pretty - Anushka Sharma ethnic outfit

Anushka Sharma Desi Look : बॉलीवूड की खूबसूरत हसीना अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर देसी लुक में स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस का देसी अवतार देख फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और वह जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Anushka Sharma in ethnic outfit
अनुष्का शर्मा का एथनिक एयरपोर्ट लुक

By

Published : Aug 19, 2023, 10:46 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस को शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट में देसी लुक में स्पॉट किया गया है. अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पहली बार जब अनुष्का को एथनिक एयरपोर्ट लुक में देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख अनुष्का के फैंस भी शॉक्ड हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस उनके इस सिंपल और सोबर लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. अनुष्का अकेली हीं एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं.

अनुष्का का एथनिक एयरपोर्ट लुक

अनुष्का शर्मा के एथनिक एयरपोर्ट लुक की बात करें तो इसमें वह पीच रंग का प्रिटेंड सूट, पलाजो और उसपर दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं. उन्होंने फ्लेट्स भी पहने हुए हैं, वहीं, अपने इस देसी कॉस्ट्यूम पर एक्ट्रेस ने व्हाइट बैग कैरी किया हुआ है. इसी के साथ एक्ट्रेस के चेहरे पर एक लंबी स्माइल भी देखने को मिली है.

अनुष्का देसी लुक देख फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

वहीं, अनुष्का को देसी अवतार में देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. एक ने लिखा है, वाओ अनुष्का सलवार कमीज में आज कितनी सुंदर दिख रही हो'. दूसरे फैन ने एक्ट्रेस के देसी लुक को भी गॉर्जियस का टैग दिया है. वहीं, अनुष्का का एक दिवाना फैन लिखता है, तुम हमेशा की तरह इस बार भी खूबसूरत दिख रही हो'. तो एक लिखता है, एथनिक वियर में तुम कितनी अमेजिंग लग रही हो.

अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने अगले प्रोजेक्ट में महिला क्रिकेट टीम इंडिया की पूर्व स्टार क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : PHOTO : अनुष्का-विराट की वेकेशन से आई तस्वीर से खिले फैंस के चेहरे, कमेंट्स कर स्टार कपल पर लुटा रहे प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details