हैदराबाद : टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप मिशन (T20 World Cup-2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है. इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली संग कुछ ऐसा वाकया हुआ कि उनका पारा हाई हो गया है और साथ ही 'किंग कोहली' की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस निंदनीय वाकया पर अपना अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, जिस होटल में विराट कोहली ठहरे हुए हैं, वहां से उनके रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में उनके कमरे में रखी सभी चीजें साफ-साफ दिख रही हैं. जब विराट को इसके बारे में पता चला तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने खुद इस वीडियो को शेयर कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. विराट के इस पोस्ट पर कई फैंस समेत कई नामी-गिरामी लोगों ने भी इसे निजता का हनन बताया है. वहीं, इस वीडियो पर अनुष्का ने भी एक पोस्ट शेयर किया है.
'ये घटिया हरकत है'
पति विराट के रूम के लीक हुए वीडियो को शेयर कर अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'कुछ ऐसी घटना सामने आई हैं, जहां कुछ प्रशंसकों ने अतीत में कोई करुणा और अनुग्रह नहीं दिखाया है, लेकिन यह वास्तव में घटिया हरकत है, निजता का हनन है और मैं पूरी तरह इस काम से असहमत हूं, लेकिन सेलिब्रिटी हैं तो डील करना पड़ेगा और इस बात का भी पता होना चाहिए कि हमें किन-किन समस्याओं का सामना करना होगा, अगर लोग प्रयास करें तो खुद पर कंट्रोल करना सीख जाएंगे, अगर यह आपके बेडरूम का वीडियो होता तो फिर आप क्या...?
क्या है विराट के वायरल वीडियो में