मुंबई :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने देर-सवेर अपना कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू कर ही लिया. यहां एक्ट्रेस को खूबसूरत व्हाइट रंग की ड्रेस में देख गया था. अनुष्का शर्मा पहले स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली संग लंदन गई थीं. यहां से अंदाजा लगाया जा रहा था कि अनुष्का शर्मा अब अपना कांस डेब्यू इस साल नहीं करेंगी, लेकिन बीती रात अनुष्का ने अपने कांस डेब्यू से फैंस को चौंका दिया. अनुष्का लंदन से बीती रात सीधा कांस पहुंचीं और रेड कार्पेट पर व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत जलवा बिखेरा. यहां, अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही वह अपने इस खूबसूरत अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुईं.
अनुष्का शर्मा कांस में ब्यूटी ब्रांड लोरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अनुष्का शर्मा को कांस के लिए तैयार करने में (@lorealparis @richardquinn @gianvitorossi @chopard @puneetbsaini @yiannitsapatori @priyankarkapadia @vaishnavpraveen) इन लोगों ने मेहनत की है. अनुष्का शर्मा इस खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में बेहद सुंदर दिख रही हैं.