मुंबई : फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको उनके फैन्स और फॉलोवर्स के द्वारा लाइक व शेयर किया जा रहा है. काली ड्रेस में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर देखकर लग रहा है कि एक घंटे से कम समय में इस तस्वीर को 4 लाख से अधिक लोग रिएक्ट कर चुके थे.
अनुष्का शर्मा के द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर विराट कोहली आर्मी के भी लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और तरह तरह के रिक्शन दे रहे हैं. आप इस तस्वीर को देखेंगे तो आपका मन जरूर कुछ न कुछ रिएक्ट करने का मन करेगा. इसीलिए खेल प्रेमी व अनुष्का को चाहने वाले उनके लुक पर अपने मन की बात लिख रहे हैं.
इसे पहले भी उन्होंने कोहली के साथ एक पोस्ट डाली थी, जिनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट्स आए थे. इन तस्वीरों को लोगों ने खूब शेयर भी किया था. इसके साथ साथ देखा जाता है कि अनुष्का शर्मा के किसी भी फोटो या वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक्स आ जाते हैं. इसके पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली गुरुवार की रात को मुंबई आयोजित एक इवेंट में पहुंचने के बाद अपनी तस्वीरें साझा की थीं. इस दौरान अनुष्का-विराट के अलावा दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह और फिल्म जगत के स्टार अजय देवगन, अभिषेक बच्चन के अलावा नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती जैसे सितारे भी देखे गए थे.
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पर 62.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह खुद केवल 556 लोगों को फॉलो करती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अब तक 1237 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं.
इसे भी देखें...Anushka Virat : स्पोर्ट्स इवेंट में विराट-अनुष्का, दीपिका-रणवीर ने लगाया ग्लैमरस का तड़का