लंदन में विंटर वेकेशन मना रहे विराट-अनुष्का, वीडियो के बाद रेस्टोरेंट से आई नई तस्वीर से खिले फैंस के चेहरे - अनुष्का शर्मा विराट कोहली लंदन
Anushka Sharma Virat Kohli in London: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों के मुताबिक, कपल लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. देखें वायरल फोटो की झलक...
मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावरपैक कपल में से एक हैं. कपल को हाल ही में अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन में देखा गया. दोनों अपने फेवरेट डाइनिंग स्पॉट पर देखे गए हैं. इस बीच कपल के एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
शेफ सुरेंद्र मोहन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उनके साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे दो फेवरेट विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फिर से स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. बॉम्बे बस्टल में भोजन के लिए धन्यवाद.' तस्वीर में कपल को लंदन के एक रेस्तरां के बाहर शेफ के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
विराट ग्रे टी-शर्ट, जींस और लॉन्ग विंटर कोट में एक कैज़ुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसे स्नीकर्स और सनग्लासेस के साथ पेयर किया है. वहीं, अनुष्का लॉन्ग जैकेट, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल ने मुस्कुराहट के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि शेफ सुरेंद्र मोहन के रेस्तरां में पहले भी अनुष्का-विराट उनके खाने का जायका ले चुके हैं.
इससे पहले अनुष्का-विराट का लंदन से एक वीडिया सामने आया था. वीडियो में कपल अपने बेटी के साथ नजर आए. वहीं, एक फैन ने विराट के साथ सेल्फी अपलोड की. वायरल वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली अपनी ब्यूटीफुल वाइफ अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों वायरल फोटोज लंदन की है या नहीं, इसकी ईटीवी भारत नहीं करता है.