World Cup : टीम इंडिया के फाइनल में जाने से गदगद हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट को बताया गॉड चाइल्ड - Anushka Sharma team indai
World Cup : टीम इंडिया की जीत से अनुष्का शर्मा की खुशी सातवें आसमान पर है और एक्ट्रेस ने अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली का भगवान का बच्चा यानि गॉड चाइल्ड बताया है.
हैदराबाद :टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइन में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही छोर से चमकी. बैटिंग में किंग विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाकर क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है. वहीं, इस रोमांचक मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने 7 विकेट झटककर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल का टिकट दिलवाया. वहीं, टीम इंडिया की इस विराट जीत और कोहली के 50वें शतक पर अनुष्का शर्मा ने पोस्ट किया है.
अनुष्का शर्मा का पोस्ट
'भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर है'
टीम इंडिया की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर है, मैं उनकी आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह प्यार और आशीर्वाद सौंपा, आपको दिन ब दिन और बड़ा बनते हुए देखना और वह सब हासिल करना जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत खूबसूरत लग रहा है.. तुम खुद के और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहे हो.. वास्तव में तुम सच में गॉड चाइल्ड हो'.
बता दें, अनुष्का शर्मा कल का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पवेलियन से देख रही थीं. वहीं, विराट के रिकॉर्डतोड़ 50वें शतक के बाद स्टेडियम में मौजूद 1 लाख से ज्यादा दर्शकों समेत गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलक, लीजेंड्री फुटबॉलर डेविड बेकहम ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई थीं. वहीं, अनुष्का ने पति विराट की इस कामयाबी पर एक के बाद एक फ्लाइंग किस दी थीं.
बता दें, अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा. ऑल दे बेस्ट टीम इंडिया.