दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Suresh Gopi SRFTI President: SRFTI के प्रेसिडेंट बने साउथ एक्टर सुरेश गोपी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई - एसआरएफटीआई

Suresh Gopi SRFTI President: मलयालम एक्टर-राजनीतिज्ञ सुरेश गोपी को एसआरएफटीआई के प्रेसिडेंट के रुप में नॉमिनेट किया गया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्टर को बधाई दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Sep 21, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और राजनीतिज्ञ सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के अध्यक्ष के रूप में नॉमिनेट होने पर बधाई दी है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

आज 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचित किया कि सुरेश गोपी को एसआरएफटीआई के अध्यक्ष के रुप में नॉमिनेट किया गया है. मंत्री ने एक्टर को बधाई देते हुए लिखा, 'दिग्गज फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी जी को एसआरएफटीआई सोसायटी का अध्यक्ष और 3 साल की अवधि के लिए एसआरएफटीआई की गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई. आपका अनुभव और सिनेमाई प्रतिभा निश्चित रूप से इस संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.'

सुरेश गोपी मलयालम सिनेमा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं और उन्होंने तमी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म 'कलियाट्टम' में अपने प्रदर्शन के लिए वर्ष 1997 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आर माधवन को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नॉमिनेट होने पर बधाई दी थी. आर. माधवन को तीन साल के लिए एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल के प्रेसिडेंट और चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details