नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और राजनीतिज्ञ सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) के अध्यक्ष के रूप में नॉमिनेट होने पर बधाई दी है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
आज 21 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह सूचित किया कि सुरेश गोपी को एसआरएफटीआई के अध्यक्ष के रुप में नॉमिनेट किया गया है. मंत्री ने एक्टर को बधाई देते हुए लिखा, 'दिग्गज फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी जी को एसआरएफटीआई सोसायटी का अध्यक्ष और 3 साल की अवधि के लिए एसआरएफटीआई की गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई. आपका अनुभव और सिनेमाई प्रतिभा निश्चित रूप से इस संस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.'