मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई हो चुकी है. उन्होंने शनिवार शाम को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर्ड तस्वीरें इंडोनेशिया के बाली शहर से हैं. रोमांटिक तस्वीरों की सीरीज के साथ आलिया अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में आलिया अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए तो दूसरी में शेन ग्रेगोइरे को किस करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'तो यह हो गया.' मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे जीवन साथी और अब मेरे मंगेतर के लिए... तुम मेरे जीवन के प्यार हो और मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा लगता है. उन्होंने आगे लिखा 'आपको हां कह रही हूं, मैंने अब तक जो भी किया है, वह सबसे आसान काम था और मैं अपना पूरा जीवन आपके साथ बिताने का इंतजार नहीं कर सकती मेरे प्यार.' आलिया ने अपने कैप्शन में आगे जोड़ा 'मैं आपको हमेशा के लिए प्यार करती हूं मेरे मंगेतर.'