मुंबईः 'अग्ली' के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपनी दूसरी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं, जिसे पूरी तरह से उन्होंने ही लिखा है. निर्देशक ने अपनी परियोजना के बारे में स्पष्ट करते हुए साझा किया कि कैसे अपनी बेटी के साथ चर्चा करने के बाद उन्होंने आधुनिक रिश्तों की अवधारणा पर आधारित कहानी लिखने का विचार उनके मन में आया.
उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में लंबे समय से कहानी का विचार चल रहा था. मुझे हमेशा बड़े शहरों, छोटे शहरों और मध्यम वर्ग के रिश्तों के संदर्भ में रिश्तों को एक्सप्लोर करना पसंद है. मैं उनसे बातचीत कर रहा था. मेरी बेटी और हमारी चर्चा के अंत में मुझे लगा कि नई पीढ़ी के संघर्षों, चुनौतियों का पता लगाना महत्वपूर्ण है.' 'ब्लैक फ्राइडे', 'अग्ली', 'बॉम्बे वेलवेट', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'दोबारा' जैसी अन्य फिल्मों के लिए फेमस अनुराग ने फिल्म की कहानी पर काम करने के बारे में विस्तार से बात की.