मुंबई:मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप आज 50 साल के हो गए हैं. फिल्म निर्माता को भले ही उनके 50वें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हों, लेकिन उनकी बेटी आलिया कश्यप की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाओं ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचा है. आलिया वर्तमान में यूएस में रह रही हैं, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि स्टार किड ने अपने पिता के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर निकाली, पिता के साथ प्यार भरे पल को साझा करते हुए आलिया ने लिखा, 'सबसे अच्छे डैड को जन्मदिन की शुभकामनाएं. बिग 50!!!' आलिया अपने पिता की तरह ही प्रतिभाशाली हैं और लाइफ स्टाइल, फैशन और ब्यूटी के बारे में एक YouTube चैनल चलाती हैं. उनके 119K से अधिक सब्सक्राइबर हैं और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ कंटेट शेयर करती रहती हैं.
50 साल के हुए अनुराग कश्यप 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक की बर्थडे पोस्ट को बेटी आलिया और अपनी पूर्व पत्नी और भारतीय फिल्म संपादक आरती बजाज के साथ साझा किया. लगभग 9 साल तक डेटिंग करने के बाद आरती और अनुराग ने 1997 में शादी के बंधन में बंधे थे और 2009 में उनका तलाक हो गया था. इस जोड़े ने 2001 में आलिया का स्वागत किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की टाइम ट्रेवल से जुड़ी साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा 'दोबारा' का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस निराशाजनक ही रहा. अनुराग की फिल्म 19 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे एक महिला को 12 साल के लड़के की जान बचाने का मौका मिलता है, जिसने एक आंधी के दौरान तूफान को देखा था. फिल्म में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ-II की जिंदगी और शाही फैमिली पर बनी हैं ये स्पेशल फिल्में और वेब सीरीज