हैदराबाद : तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो से चर्चा में हैं. इस फिल्म को मास्टर और विक्रम जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. इस फिल्म में विजय का अलग ही किरदार देखने को मिलेगा. वहीं, फिल्म लियो में बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त का भी धांस रोल है और अब हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. साउथ फिल्म लियो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के धांसू डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हो चुकी है. फिल्म में उनका रोल क्या होगा इस पर भी चर्चा करेंगे. वहीं, अनुराग पहले ही एक इंटरव्यू में लोकेश के साथ फिल्म करने की इच्छा जता चुके हैं.
फिल्म के डायरेक्टर लोकेश के अनुसार, फिल्म की शूटिंग खत्म होने में अब बस थोड़े ही दिन बचे हैं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग के आखिरी दौर में पहुंचने के दौरान अनुराग कश्यप ने फिल्म को ज्वाइन कर ली है. फिल्म में वह एक अहम रोल में नजर आएंगे, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अनुराग ने अपने रोल के लिए शूट कर लिया है या नहीं.