मुंबई: जिंदगी उतार-चढ़ाव का ही दूसरा नाम है. आज गम है तो खुशियां भी जरुर से दस्तक देंगी. ऐसे में बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार प्रमोशन में लगे हुए हैं. अनुराग ने अपनी जिंदगी के एक हिस्से को खोलते हुए इसे सभी के साथ शेयर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आ गया था कि उनकी पूर्व पत्नी आरती ने उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया था.
बता दें कि फिल्म निर्माता ने हाल ही में प्यार और अपनी पूर्व पत्नी आरती के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने एक समाचार संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शराब की लत थी, जिसका असर उनके घर पारिवारिक जीवन पर बहुत बुरा पड़ा और उसने गंभीर रुप से प्रभावित किया. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और शराब पीने लगे थे. डेढ़ साल तक जमकर शराब पीने के बाद उनकी पूर्व पत्नी आरती ने उन्हें घर से निकाल दिया, उस वक्त उनकी बेटी आलिया महज चार साल की थी.