दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anurag Kashyap on Pathaan : 'शाहरुख इतने हसीन कभी नहीं लगे, क्या बॉडी बनाई है, खतरनाक एक्शन, 'पठान' देख बोले अनुराग कश्यप - अनुराग कश्यप फिल्म पठान

Anurag Kashyap on Pathaan : मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ के क्या कसीदे पढ़े हैं... आप भी देखें वीडियो क्या-क्या बोले डायरेक्टर साहब.

Anurag Kashyap on Pathaan
शाहरुख

By

Published : Jan 25, 2023, 3:42 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म मच-अवेटेड फिल्म 'पठान' बुधवार (25 जनवरी ) को रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने अपने फर्स्ट डे फर्स्ट से ही गदर मचाकर रखा है. फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख को पहली बार एक्शन करते देख फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शाहरुख को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देख फैस खुशी से पठान की तरह झूम रह हैं. अब मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बताया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म पठान देख ली है और उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की है. पठान देखकर थिएटर्स के बाहर आए अनुराग कश्यप से जब पैपराजी ने पठान के बारे में पूछा तो अनुराग हंसते हुए छूटते बोले- यार देखो शाहरुख इतना हसीन और खूबसूरत लगा नहीं..हम को उसको देखने आए थे दिल खुश हो गया और खतरनाक एक्शन है..शाहरुख के लिए पहली बार ऐसा रोल किया है...मुझे नहीं लगता उन्होंने इस तरह का कभी कोई ऐसा एक्शन किया हो, जॉन और शाहरुखा का खतरनाक एक्शन है'.

जब अनुराग से पूछा गया कि जिस तरह की फिल्में शाहरुख खान करते हैं..यह वैसी है? इस पर अनुराग ने कहा, 'नहीं यह वैसी नहीं है..बिल्कुल भी नहीं है.. बिल्कुल अलग फिल्म है..यह टाइगर जैसा कुछ एक्शन फिल्म है.. शाहरुख को इस तरह की फिल्म करते पहली बार देखा है,...क्या बॉडी बनाई है भाई उन्होंने...खतरनाक बॉडी बनाई है..फिल्म में नॉन स्टॉप एक्शन है, ऐसी फिल्में मैं देख सकता हूं ...बना नहीं सकता...पठान हम सबके लिए बहुत इंपोर्टेंट फिल्म है...शाहरुख वापस आ रहे हैं...हमें देखना जरूरी है.. और फिल्म का सुपरहिट होना भी जरूरी है.

बता दें, थिएटर्स से निकलते दर्शक पठान के लिए बस एक शब्द कह रहे हैं...Pathaan is Blockbuster.

ये भी पढे़ं : Pathaan Movie Review : क्या वाकई में कुर्सी की पेटी बांधने पर मजबूर करता है 'पठान', यहां पढे़ं रिव्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details