मुंबई:हालिया रिलीज रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म का जलवा कायम है और उसका जादू लोगों की सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच फिल्म को आलोचना भी झेलनी पड़ी. हालांकि, एनमिल पर अपनी राय देते हुए अक्सर अपनी बेबाकी की वजह से विवादों में रहने वाले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने बड़ी बात कह डाली है. अब अनुराग ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' को लेकर क्या कहा है आइए जानते हैं यहां.
रणबीर कपूर की फिल्म पर अनुराग कश्यप ने कह दी ये बड़ी बात, बोले- 'एनिमल' ने लोगों को नारीवाद... - एनिमल विवाद
Anurag Kashyap on Animal : रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एनिमल और नारीवाद को लेकर बड़ी बात कही है. यहां जानिए फिल्म मेकर ने फिल्म के बारे में क्या कहा?.
Published : Dec 11, 2023, 8:58 PM IST
बता दें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' पर अपनी राय दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म एनिमल ने लोगों को नारीवाद के बारे में सिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म हर किसी को सिखा रही है कि नारीवादी होने का क्या मतलब है और फिल्म में यह दिखाया गया है. अनुराग ने कहा आप किसी पर जिम्मेदारी नहीं थोप सकते और लोग अपनी जिम्मेदारी लेते हैं या नही यह अलग बात है. ऐसे में कितने लोगों ने जाकर वह फिल्म देखी जिसे आप नारीवादी मानते थे? केवल एक मुट्ठी भर लोग उन्हें देखते हैं और बात करने लगते हैं कि यह फिल्म कैसी है.
उन्होंने आगे कहा कि एनिमल जैसी फिल्म ने इस देश में किसी भी अन्य नारीवादी फिल्म की तुलना में अधिक नारीवादियों को प्रेरित किया है और इस फिल्म ने किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में स्त्री द्वेष के बारे में अधिक चर्चा पैदा की है. तो यह तो अच्छी बात है ना? और समाज में एक उकसाने वाले की जरूरत होती है बस. संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी समेत अन्य वर्सेटाइल एक्टर्स भी हैं.