दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes Film Festival : कान्स 2023 में दिखाई जाएगी अनुराग कश्यप की 'Kennedy' - कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023

सनी लियोन स्टारर और अनुराग कश्यप की 'केनेडी' ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में जगह बनाई है.

Anurag Kashyap
अनुराग कश्यप

By

Published : Apr 14, 2023, 11:09 AM IST

मुंबई : अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' को 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के अपकमिंग एडिशन में स्क्रीनिंग करने के लिए चुना गया है. गुरुवार को '2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल' की आधिकारिक लाइन-अप का अनावरण किया गया, जिसमें केवल एक भारतीय फिल्म ने इस सूची में जगह बनाई है. फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए अनुराग कश्यप की 'केनेडी' को सेलेक्ट किया गया है, जो 16 से 27 मई 2023 तक चलेगा.

कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल ट्विटर पर फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में अनुराग कश्यप की 'केनेडी' की घोषणा की. फेस्टिवल दे कान्स ने ट्वीट किया है, 'केनेडी द्वारा अनुराग कश्यप सेन्सडेमिनुइट/मिडनाइट स्क्रीनिंग कान्स 2023'. केनेडी में सनी लियोन, अभिलाष थपलियाल और राहुल भट्ट भी हैं. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपडेट भी साझा किया है.

निदेशक थिएरी फ्रैमॉक्स ने पेरिस में यूजीसी नोर्मंडी थियेटर में आने वाले फेस्टिवल के अध्यक्ष आईरिस नोबलोच के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑफिशियल सेलेक्शन का खुलासा किया. उन्होंने बताया, 'हमने 2,000 से अधिक फिल्में देखीं, जो विश्व सिनेमा के स्वास्थ्य और हर जगह फिल्में बनाने की आकांक्षा को दर्शाता है.' उन्होंने प्रतियोगिता के व्यापक अंतरराष्ट्रीय दायरे की भी सराहना की, जिसमें कम फ्रेंच फिल्में दिखाई देती हैं.

फ्रीमाक्स ने कहा कि ऑफिशियल सेलेक्शन लॉक नहीं है. आने वाले दिनों में और फिल्मों के अनावरण की उम्मीद है. फेस्टिवल में संभावित रूप से पॉप अप करने की अफवाह वाली कुछ फिल्मों में लाड्ज ली की 'लेस मिजरेबल्स' के साथ-साथ योर्गोस लैंथिमोस की 'पुअर थिंग्स' शामिल हैं. इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्टिन स्कोर्सेसे, नूरी बिल्गे सीलन, विम वेंडर्स, टॉड हेन्स और हिरोकाजू कोरे-एडा की नई फिल्मों का प्रीमियर होगा.

यह भी पढ़ें :Anurag Kashyap Recalls : जब अनुराग कश्यप की बीवी ने घर से धक्का मार दिखाया था बाहर का रास्ता, ये हुई थी फिल्म मेकर की हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details