मुंबई: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेनिश अभिनेता मैड्स मिकेलसेन से मुलाकात की. रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैड्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वे उनके साथ बैठकर ड्रिंक एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल अनुराग फिलहाल माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हैं जहां से वे लगातार अपडेट शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म फेस्टिवल 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा.
अनुराग ने मैड्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैड्स मिकेलसन के साथ एक रोल्ड अप गोल्डन वर्जिनिया शेयर कर रहा हूं. सबसे... अद्भुत इंसान और एक शानदार अभिनेता और भी बहुत कुछ .. कहानियां जो मैं अपने जीवन भर सुनाऊंगा. शराब पीने, बातें करने और बाहर घूमने में बहुत खूबसूरत समय बिताया. इन तस्वीर में दोनों को सिगार पकड़े देखा जा सकता है. मैड्स ने काले कोट और पैंड के साथ एक सफेद शर्ट पहनी, जबकि अनुराग ने पूरी तरह से काले रंग की जैकेट और पैंट पहनी.