मुंबई: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है. वहीं एक्टर अभय देओल किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं. इस बीच दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार के दौरान अभय देओल ने अनुराग कश्यप को 'झूठा' और 'जहरीला व्यक्ति' तक कह दिया. वहीं, फिल्म निर्माता ने अभिनेता के बयानों का जवाब दिया और साझा किया कि वह फिर से माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि अनुराग कश्यप झूठे हैं. बता दें कुछ समय पहले अनुराग कश्यप ने कहा था कि अभय देओल 5 स्टार होटल में रहने की जिद्द करते हैं. साल 2009 में उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ देव डी फिल्म में काम किया था. इसी फिल्म के सिलसिले में अभय देओल ने डायरेक्टर को झूठा और जहरीला इंसान बताया. अभय देओल ने कहा कि ये आरोप सरासर झूठे हैं और वह टॉक्सिक इंसान हैं, जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं.