दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Metro In Dino : सेट पर अनुपम खेर के लिए अनुराग बसु ने बनाया अंडा डोसा, वीडियो शेयर कर बताई रेसिपी - MetroInDino

'मेट्रो इन दिनों' के सेट पर डायरेक्टर अनुराग बसु नये अंदाज में दिखे. अनुराग के इस नये अंदाज को एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है. आज की ताजा खबर..पढ़ें पूरी खबर..

Metro In Dino
अनुपम खेर

By

Published : Apr 8, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 5:18 PM IST

मुंबई: इन दिनों फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग चल रही है. अनुराग बासु निर्देशित फिल्म में कभी अनुराग बसु नए रोल में नजर आ रहे हैं तो कभी एक्टर अनुपम खेर. इस बार डायरेक्टर अनुराग बसु फिल्म डायरेक्शन की जगह सेट पर कुकिंग करते दिख रहे हैं. अनुराग ने सेट पर एक्टर अनुपम खेर के लिए अंडा डोसा कुक किया. कुकिंग के वीडियो को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इसके बाद फैंस लगातार दोनों का मजे ले रहे हैं.

अनुपम खेर बोले..'अनुराग बाबू की जय हो..'
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है. 'आज की ताजा खबर: अनुराग बसु ने मेट्रो इन दिनों के सेट पर अनुपम खेर के लिए बनाया अंडा डोसा. देखिए.. सीखिए.. खाइए.. मजे लीजिए. अनुपम ने अंडा डोसा खाकर की अनुराग की भरपेट तारीफ. फिल्म में रोल भी अच्छा दिया और प्लेट में दोसा भी जबरदस्त. हा.. हा.. हा.. हा.. कुछ भी हो सकता है. अनुराग बाबू की जय हो. 4 मिनट 16 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया ट्विटर पर शोयर होते ही फैंस टेस्टी अंडा डोसा और कुक की तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले मेट्रो इन दिनों के लिए अनुपम खेर ने एक गाना भी गया था. उसके बाद लिखा था मेरी तो निकल पड़ी. मेट्रो इन दिनों के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अनुराग बासु हैं. फिल्म में आदित्य राय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकण सेन शर्मा, सारा अली खान, अली फैजल और फातिमा शेख स्टार कास्ट शामिल हैं. फिल्म 8 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-Metro In Dino : अनुपम खेर ने अनुराग बसु की आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के लिए गाया गाना

Last Updated : Apr 8, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details