दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anupam kher : 'मेरी प्यारी मां', अनुपम खेर ने मां दुलारी को विश किया बर्थडे, शेयर कीं बचपन से बुढ़ापे तक की तस्वीरें - अनुपम खेर की मां

Anupam kher : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने 5 जून को अपनी मां दुलारी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी फैमिली संग खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Anupam kher
बॉलीवुड

By

Published : Jun 5, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 3:10 PM IST

मुंबई :68 वर्षीय अनुपम खेर 5 जून को अपनी प्यारी मां दुलारी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनुपम खेर अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, समय-समय पर सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को बताते रहते हैं. अनुपम और दुलारी की बॉन्डिंग से उनके फैंस अच्छी तरह से वाकिफ हैं. अनुपम खेर कभी अपनी मां से खूब प्यार बटोरते हैं तो कभी डांट भी खाते दिखते हैं.

इस उम्र में मां-बेटे की इस जोड़ी को देख किसी को भी अपनी मां याद जाती है. अनुपम खेर ने इस खास दिन अपनी मां की अनदेखी तस्वीरों से अपना सोशल मीडिया अकाउंट सजा दिया है और मां को जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी हैं.

मेरी प्यारी मां.....

अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए अनुपम ने लिखा है, 'मेरी प्यारी मां! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं, प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें, आप हमारे लिए क्या हो, इस भावना का शब्दों में वर्णन बहुत कठिन है, जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता, वो मां होती है, जब कभी भी रुलाती है दुनिया, तो हंसाती है मां, खुशियों की तिजोरी कि चाबी है मां'.

मां के लिए किए इस बधाई पोस्ट में अनुपम खेर ने अपने बचपन से जवानी और जवानी से बुढ़ापे तक की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुपम का मां के प्रति कितना लगाव है साफ नजर आ रहा है.

फैंस और सेलेब्स भी कर रहे विश

इधर, अनुपम खेर इस पोस्ट पर उनकी मां को एक्टर के फैंस और सेलेब्स खूब बधाई दे रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस महिमा चौधरी, कंगना रनौत, अनीता राज और अशोक पंडित समेत कई सितारों के नाम शाामिल हैं. वहीं, अनुपम खेर के फैंस इस खास दिन उनकी मां की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Anupam Kher : बिछड़े यार सतीश कौशिक की फैमिली पर अनुपम खेर ने लुटाया प्यार, बोले- ऐसे दोस्त जो परिवार बन जाते हैं

Last Updated : Jun 5, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details