मुंबई: देश के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की तमाम मशहूर हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन भी पोस्ट किया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा ' जयशंकर जी! आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करें. आप भारत के विदेशमंत्री के रूप में अदभुत और सशक्त कार्य कर रहे हैं और कभी-कभी जब आप कुछ लोगों को भारत की सच्चाई भिगो-भिगो कर बताते हो तो बड़ा सुकून मिलता है! जय हो. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ हैप्पी बर्थडे, एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर, स्ट्रॉग, टू द प्वाइंट के साथ-साथ ब्रिलियंट भी लिखा.