दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anupam Kher : थिएटर में 'गदर 2' देख हिल गए अनुपम खेर, बोले- सनी देओल अब एक्टर नहीं बल्कि.... - अनुपम खेर गदर 2

Anupam Kher : सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन के करीब है और अब अनुपम खेर ने फिल्म देखकर इसकी खूब तारीफ की है.

Anupam Kher
गदर 2 देख हिल गए अनुपम खेर

By

Published : Aug 18, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:45 AM IST

हैदराबाद :इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने कब्जा किया हुआ है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और तब से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फैंस तो फैंस बॉलीवुड सेलेब्स भी सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के दिवाने हो गए हैं. पहले कार्तिक आर्यन और अब अनुपम खेर ने 'गदर 2' देखी और फिल्म की जमकर तारीफ की. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'गदर 2' का एक गाना शेयर किया है. अनुपम खेर ने फिल्म को शानदार बताया है और साथ ही सनी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने उनके अभिनय की तारीफ के पुल बांधे हैं.

'सनी अब एक्टर नहीं बल्कि.....

अनुपम खेर ने फिल्म 'गदर 2' की तारीफ में कहा, 'यह भावनाओं की सुनामी है, जिसे फिल्म के एक्टर्स ही नहीं, बल्कि दर्शक भी थिएटर्स में महसूस कर रहे हैं, फिल्म रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है, यह भारतीय होने पर गर्व महसूस कराती है, थिएटर में दर्शक हर सीन पर सनी की तरह दहाड़ रहे थे, सनी अब एक्टर नहीं बल्कि एक कल्ट हैं, उत्कर्ष ने शानदार काम किया है, बाकी फिल्म के अन्य कलाकार भी तारीफ के पात्र हैं'.

गदर 2 का कलेक्शन

बता दें, गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बीती 17 अगस्त को अपना शानदार एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म ने 40.10 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 45 करोड़, तीसरे दिन 52 करोड़, चौथे दिन 39 करोड़, पांचवें दिन 55 करोड़, छठे दिन 38 करोड़ और सातवें दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है. वही, फिल्म की कुल कमाई 283 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढे़ं : 'Gadar 2' Collection Day 7: सिनेमाघरों में देओल की फिल्म ने मचाया 'गदर', जल्द ही करेगी 300 करोड़ का आंकड़ा पार
Last Updated : Aug 18, 2023, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details